
गुरप्रीत सिंह सरपंच उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए
मोगा।स्टेट समाचार।हैपी ढंड
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से खेल कैलेंडर के अंतर्गत ब्लॉक मोगा एक की तीन दिवसीय खेलें आज विधिवत रूप से शुरू हुई । ज्ञातव्य है कि जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री शिक्षा वरिंदर पाल सिंह उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री शिक्षा गुरप्रीत कौर के सक्षम नेतृत्व और ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर सुनीता नारंग के दिशानिर्देशों नेतृत्व में यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके लिए दिलबाग सिंह को कन्वीनर नियुक्त किया गया था और सभी स्कूलों से खेल प्रमुखों और निर्णायक मंडल की ड्यूटियां लगाई गई थी । इन खेलों में एथलेटिक्स , कुश्ती , रस्साकशी, पंजाब सेंड कबड्डी कबड्डी नेशनल स्टाइल , स्केटिंग , जूडो कराटे , योगा , तैराकी ,शतरंज आदि खेलों मैं 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पहले 2 दिनों नियमानुसार अपनी सहभागिता दर्ज करवाई । ज्ञातव्य है कि कॉविड 19 के चलते विगत 2 वर्षों से इन खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित नहीं किया जा सकता है जिसके चलते विद्यार्थियों में इन खेलों के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला। लगभग सभी खेल प्रतियोगिताओं में नजदीकी मुकाबला देखने को मिला और आज की खेल प्रतियोगिताओं में ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर सुनीता नारंग विशेष रूप से शामिल हुए उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सभी का उत्साह बढ़ाया और जिला स्तरीय खेलों के लिए विजेता खिलाड़ियों और अध्यापकों को शुभकामनाएं दी । इन खेलों के पहले दिन शुभारंभ ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर सुनीता नारंग और ब्लॉक खेल अफसर के द्वारा किया गया इसके अग्रवाल सभा किसमस टीम ने इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन विद्यार्थियों के लिए स्वागतीय सत्र में भाग लेते हुए रिफ्रेशमेंट दी और इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर अन्य के अलावा गुरचरण सिंह लक्की सरपंच घर द्वार सिंह गिल हरविंदर कुमार विक्की गोयल दिलबाग सिंह मोहम्मद रियाज मनमोहन सिंह मनु शर्मा सुरजीत सिंह कुलविंदर सिंह रुपिंदर सिंह अवतार सिंह गुरमेल सिंह बूटा सिंह रमेश खुराना जसवंत सिंह संदीप सिंह मधुबाला निशू अरोड़ा मनीष कुमार इंदर कुमार निरंजन पाल जगदेव सिंह परमजीत कौर अमनदीप कौर आदि अध्यापक उपस्थित थे।