बैडमिंटन व बॉस्केटबाल टूर्नामेंट में दास एंड ब्राऊन के खिलाड़ियों ने जीते सोने-चांदी के तगमे
- hari verma
- Sep 11, 2022

प्रिंसिपल ने कहा: अच्छा खिलाड़ी ही कर सकता है राष्ट्र का निर्माण
फिरोजपुर।स्टेट समाचार।राकेश कपूर
खेड़ा वतन पंजाब दींया के तहत डिस्ट्रिक बॉस्केटबाल व बैडमिंटन टूर्नामेंट में दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियो ने सोने-चांदी के तगमे जीतकर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है। दास एंड ब्राऊन स्कूल में आयोजित इस चैम्पियनशिप में डीईओ सीनियर सैकेंडरी चमकौर सिंह सरां ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि सैकेंडरी डिस्ट्रिक स्पोर्टस गेम सतिन्द्र ङ्क्षसह, डीएम स्पोर्टस आकाश विशेष रूप से पहुंचे। प्रिंसिपल याचना चावला व डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने सभी का स्वागत किया। प्रिंसिपल ने खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई करते हुए सम्बोधन किया। उन्होंने कहा कि खेलो से खिलाड़ी में अनुशासन की भावना पैदा होती है और एक अच्छा खिलाड़ी ही राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
डीसीएम ग्रुप की स्पोर्टस हैड अजलप्रीत ने बताया कि टूर्नामेंट में पूरे जिले से खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया था, जिसमें दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल के खिलाडिय़ो ने खेलो में बहादुरी का परिचय देते हुए यह साबित किया है कि डीबीएस के विद्यार्थी भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि बास्केटबाल चैम्पियनशिप में अंडर-17 व 19 में सिलवर मैडल हासिल किया है, जबकि 8 खिलाडिय़ो का चयन स्कूल स्टेट बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है, जिनमें अंडर-17 में अक्षय, अभिमन्यू, शौर्य जैन, अंडर-19 में मानव बांसल, यशोर्य, शिव पांडू शामिल है। स्पोर्टस हैड अजलप्रीत ने बताया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर-19 गर्ल्स में जैसमिन बिंद्रा, काश्वी सक्सेना, गुरलीन कौर, नूरप्रीत कौर, प्रदीप कौर, अंडर-14 में स्नोई गोस्वामी, रिधम, तनवी, रमनदीप कौर, सहज कौर ने गोल्ड मैडल के अलावा अंडर-17 में असीसप्रीत कौर, पारखी, नवजोत कौर, सुपनदीप कौर, संचिता ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। अजलप्रीत ने कहा कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा सीमावर्ती जिले के खिलाडिय़ो को विश्व स्तरीय सुविधाए मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में स्थापित हैबिटेट सैंटर के तहत खिलाडिय़ो के बेहतरीन स्किल्स मुहैया करवाने हेतू अनुभवी कोच मुहैया करवाए गए है। विजेता खिलाडिय़ो को सीनियर वीपी जतिन्द्र, वीपी डा. सैलिन, खेल अधिकारी अभिषेक कुमार, कोच रमन गोस्वामी, परमिन्द्र ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।