लखनपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार तड़के गो-तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 9 गोवंश को छुड़ाया।
- editor i editor
- Oct 29, 2022

गोवंश तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए थाना लखनपुर ने शुक्रवार तड़के गो-तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 9 गोवंश को छुड़ाया।
विशेष सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना लखनपुर की टीम ने थाना प्रभारी
विजय कोतवाल के नेतृत्व में बीती देर रात पंजाब के माधोपुर की ओर से निकलने वाली सड़क पर चौकी स्थापित की, पुलिस ने अवैध रूप से गोवंश ले जा रहे ट्रक को रजिस्ट्रेशन नंबर jko2w-0975 को जब्त कर लिया. इस प्रक्रिया में पुलिस ने ट्रक में तस्करी कर लाए जा रहे 9 गोवंश को बचाया इस संबंध में लखनपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय कोतवाल का कहना था कि यह मवेशी जम्मू की ओर ले जाए जा रहे थे। पशु तस्करी के प्रयास को समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया। इसी के चलते पुलिस ने संभावित तस्करों के रूटों पर नाकेबंदी कर रखी है। और लगातार पशु तस्करी के मामले विफल किए जाते रहे हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि पशु तस्करी में और कितना लोग कब से लगे हुए हैं और कौन लोग हैं जो लखनपुर मगर खड़ आस पास के ग्रामीण इलाकों से पशु तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीने से लगातार लखनपुर पुलिस ने पशु तस्करी की कई गाड़ियों को पकड़ा है। और पशुओं को मुक्त करवाया है। और रोजाना इन पशुओं के लिए पशु चारे व पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं।