रक्तवीर राजेश डुडेजा ने किया 111वी बार रक्तदान
भिवानी।स्टेट समाचार।अनिल यादव
गांव पालुवास निवासी रक्तदाता प्रदीप की स्मृति में भिवानी के फ्रीडम ब्लड बैंक में पालेराम ट्रस्ट द्वारा तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, इस अवसर पर मुख्य अतिथि पालेराम ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र संभ्रवाल ने बताया कि हमे अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे बड़ी मानव सेवा कोई नहीं है, जिससे किसी भी दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिला, डेंगू से ग्रस्त रोगी की जरूरत पड़ने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है, वही शिविर में रक्तदाता प्रदीप के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि आज उसके भाई की याद में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, उन्होंने बताया कि प्रदीप एक जागरूक रक्तदाता था तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करता था।
उन्होंने बताया कि वह अब अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे व हर साल उसकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।बता दें कि गांव पालुवास निवासी प्रदीप एक टैक्सी चालक था 20जनवरी 2021को कुछ लोग उसकी गाड़ी को किराए पर ले गए थे जहाँ उन्होंने लूटपाट के उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी थी।
रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि प्रदीप एक अच्छा रक्तदाता था, इसलिए उसकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।जो हर साल लगाया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ मंदीप सिंह ,महिला रक्तदाता प्रोमिला जांगड़ा , रक्तवीर राजेश डूडेजा ने 111वी बार, सुरेंद्र दहिया, विजय सोनी , डॉक्टर राकेश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मदन लाल तंवर, विनोद, प्रशान्त सोनी, प्रदीप, होमगार्ड जवान राजकुमार शर्मा, महेंद्र सिंह देवसर , अशोक प्रजापति, दिग्विजय जी , मुकेश पालवास, संजय पालवास आदि रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।