
जम्मू आरएस पुरा पुलिस ने एक आरोपी को तेजधार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके में नाका लगाया हुआ था। नाके पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके कब्जे से टोका बरामद हुआ। जिसके बाद उसे थाने में ले जाया गया। उसकी पहचान आकाश सूदन निवासी प्रीत नगर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि वह हथियार लेकर कहा पर जा रहा था।
रिपोर्टर-एकता चौहान,
दैनिक स्टेट समाचार