
जम्मू एडीजीपी जम्मू ने एक आदेश जारी करके चार इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। उन्हें नई जगहों पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर सोहन सिंह जोकि इन दिनों आरपी रेंज में तैनात थे और पुंछ जिला मिला था। उनका तबादला करके यूआर रेंज में भेजा गया है। इसके अलावा सज्जाद इकबाल को यूआर रेंज से तबादला करके आरपी रेंज में भेजा गया है। खालिद अहमद को आरपी रेंज से तबादला करके जेकेएस रेंज में भेजा गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर पूर्व सिंह को एसअेाजी जम्मू अटैच किया गया है।
रिपोर्ट एकता चौहान