शोपियां और अनंतनाग जिलों में कई स्थानों पर एसआईए की छापेमारी
- Editor DSS
- Sep 27, 2023

(File Photo)
राज्य जांच इकाई (एसआईए) ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के लिटर, शोपियां जिले के शिरमल और अनंतनाग जिले में छापेमारी की गई है।
इसी साल फरवरी में पुलवामा के कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की गई है। संजय शर्मा एक बैंक के एटीएम में बतौर गार्ड कार्यरत थे। संजय शर्मा की हत्या के मामले की जांच पहले पुलवामा पुलिस ने कर रही थी। बाद में इस केस को एसआईए को स्थानांतरित कर दिया गया।