
जम्मू ।सतवारी के सुरे चक्क इलाके में स्थित एक दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां से नकदी और सामान पर से हाथ साफ कर लिया। दुकान के मालिक की शिकायत पर सतवारी पुलिस थाने में जबरन किसी के भवन में घुसने और चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज किया है। चोरों की यह वारदात कुछ दिन पूर्व की है। दुकान के मालिक प्रवीन कुमार पुत्र बुआ दित्ता निवासी हरिपुर मंडाल ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनकी दुकान बाबा स्टील एंड एलुमिनियम डोर्स में वारदात को अंजाम देकर वहां से स्टील और एलुमिनियम का सामान चुरा लिया है। पिछले कुछ दिन से वह दुकान पर नहीं गए थे। बीते सोमवार को जब वह दुकान पर गए तो उन्होंने दुकान पर रखे सामान को गायब पाया। शटर पर लगे ताले भी टूटे हुए थे। दुकान में हुई चोरी की इस वारदात की शिकायत फलायां मंडाल पुलिस चौकी में की गई। घटना स्थल से पुलिस कर्मियों ने सबूतों को जुटा लिया। सतवारी पुलिस थाने में मामले को दर्ज किया गया है। चोरों ने कानाचक्क इलाके में एक मोटरसाइकिल को चुरा लिया। मोटरसाइकिल के मालिक अशोक कुमार निवासी पुरखू ने बताया कि उन्होंने अपने मोटरसाइकिल को घर के बाहर पार्क किया था। कुछ समय के बाद जब वह घर से बाहर निकले तो मोटरसाइकिल अपने स्थान से गायब था। हर संभव स्थान में उसकी तलाश करने के बावजूद मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मोटरसाइकिल मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। बख्शी नगर इलाके से भी चोरों ने एक कार नंबर जेके02एसी:7480 को चुरा लिया था। कार मालिक कुलजीत सिंह की शिकायत पर बख्शी नगर पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया था। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।
रिपोर्ट एकता चौहान