बिल्ला छपियांवाली ने 2022 के चुनावों के सबंध में लोगो को जागरूक करने और उनकी लामबंदी की तेज
- Sukhwinder Singh
- Oct 09, 2021

बिल्ला छपियांवाली ने 2022 के चुनावों के सबंध में लोगो को जागरूक करने और उनकी लामबंदी की तेज
बाबा बकाला साहिब 9 अक्तूबर (सुखविंदर सिंह गिल) जहां विभिन्न पार्टी ओ की और से जनता को अपनी और आकर्षित करने के लिए मीटिंगे करते रहते हैं। हलका बाबा बकाला साहिब से शिरोमणि अकाली दल बादल का टिकट के दावेदार जिताने वाले गुरदयाल सिंह बिल्ला छपियांवाली ने भी हलके के लोगो को जागरूक करने और लामबंदी के लिए रफ्तार को तेज कर दिया है। हलका बाबा बकाला साहिब के मुख्य सेवक गुरदयाल सिंह बिल्ला छपियांवाली के गांव ठँठीआ में हीरा सिंह के ग्रहि में की गयी भरवीं मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की कचहरी में अपनी सेवा सोच को पेश करने का एक विनम्र प्रयास करने जा रहे हैं। अगर पार्टी हाईकमाड आपके प्यार सदका दास को टिकट देकर लोगों की सेवा करने का मौका देती है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ आपकी सेवा करूंगा। मन से आपके साथ खड़े हैं। इस मौके पर नंबरदार हरजिंदर सिंह, गुरमेज सिंह गेजा, बलविंदर सिंह बिल्ला, प्रधान लखविंदर सिंह लखा, हरपाल सिंह, शिंदा सिंह, सोनी, यूथ नेता राजविंदर सिंह राजा, मलकीत सिंह निक्का छपियांवाली समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। लोगों ने हाथ खड़े कर गुरदयाल सिंह बिल्ला छपियांवाली को समर्थन देने का ऐलान किया।