नेत्र बैंक समिति सुनाम ने आंखों का अस्पताल बनाने के लिए कमेटी का किया गठन
- Rajesh Kumar
- Oct 22, 2021

- संस्था ने 2021 के पहले ही महीने में 78 ऑप्रेशन करवाकर रचा इतिहास
स्टेट समाचार, सुनाम, शैली बांसल / राजेश कुमार। नेत्र बैंक समिति सुनाम की वर्ष 2021-22 की पहली मीटिंग संस्था अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में रॉयल स्पाइस में हुई जिसमें सेवा कार्यों की विस्तार से योजनाबंदी की गई और सर्वसमिति से संस्था को टैगलाइन दी गई दो ऑपरेशन हर रोज, जिस पर संस्था सदस्यों ने आंखों के ऑप्रेशन की सेवा में विस्तार हेतु अपने-अपने विचार दिए।
क्लब अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि आगामी 22 महीनों में महीनावार लगने वाले आंखों के ऑपरेशन कैंपों को संस्था के 22 सदस्यों ने स्वेच्छा से स्पॉन्सर किया जिनमें निशान सिंह टोनी नगर कौंसिल प्रधान सुनाम, जोगिंदर सिंह सेखों, प्रितपाल सिंह हांडा चेयरमैन समिति, गुरचरण सिंह हरीका, ज्ञान सिंह संधे, एडवोकेट प्रवीन जैन, एडवोकेट सुभाष कुमार, एडवोकेट अनिल सिंगला, भरपूर चंद, चरण दास गोयल, राकेश सिंगला व राकेश जिंदल (संयुक्त), गोपाल शर्मा, डॉ. पुनीत गोयल, नरेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष समिति, धर्मपाल सोनी वाइस चेयरमैन, विक्रम गर्ग कोषाध्यक्ष, जगदीप भारद्वाज, प्रमोद कुमार नीटू महासचिव समिति, आर एन कांसल, विक्रम शर्मा, पवन चट्ठा शामिल हैं।
संस्था महासचिव प्रमोद कुमार नीटू ने बताया कि संस्था ने इस साल के पहले ही महीने में 78 ऑपरेशन करवाकर इतिहास रचा है इसके लिए उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी और आगामी महीनों में भी बढ़-चढक़र काम करने की बात कही। नेत्र बैंक समिति सुनाम द्वारा आंखों का अस्पताल बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसके लिए गुरचरण सिंह हरीका को चेयरमैन बनाया गया और उनके साथ ज्ञान सिंह संधे, मा. शाम लाल सिंगला और सुरेश जैन को कमेटी सदस्य के रूप में लिया गया। गुरचरण सिंह हरीका ने अपने संबोधन में जहां सदस्यों का मार्गदर्शन किया वहीं विश्वास दिलाया कि जल्दी ही संस्था का अपना अस्पताल होगा जहां मरीजों की आंखों का ऑपरेशन और चैकअप किया जाएगा।
इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, दविंदरपाल सिंह रिंपी, गुरचरण सिंह हरीका, ज्ञान सिंह संधे, एडवोकेट प्रवीन जैन, एडवोकेट सुभाष गोयल, एडवोकेट अनिल सिंगला, संस्था के महासचिव प्रमोद कुमार नीटू, कोषाध्यक्ष विक्रम गर्ग विक्की, वॉइस चेयरमैन धर्मपाल सोनी, शिव जैन, चरणदास गोयल, राकेश जिंदल, मनोहर लाल अरोड़ा, राकेश सिंगला, डॉ. सोमनाथ शर्मा, डॉ. पुनीत गोयल, मुकेश कुमार, पवन चट्ठा, विक्रम कुमार , भरपूर चंद, पंकज जिंदल, राकेश गर्ग, आर.एन. कांसल उपस्थित थे।