सनौर घाटी से जीते ब्रिगेडियर तो राजनीति से संयास ले लूंगा ।कौल सिंह ठाकुर
- VINOD Kumar RANA
- Oct 24, 2021

विनोद राणा मंडी हिमाचल । कौल सिंह ठाकुर ने आज मंडी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर अपनी पंचायत सनौर घाटी से बढ़त लेंगे तो वे अपनी राजनीति से संयास ले लेंगे। कौल सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर चारों तरफ से हमला करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर सिर्फ मुख्यमंत्री के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं जबकि विकास के नाम पर उन्होंने कुछ नहीं किया ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुशाल ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता को सेना और युद्ध के नाम पर गुमराह कर रहे हैं ।जबकि इससे पहले भी भारतीय सैनिकों ने 1965और 1971में बड़े-बड़े युद्ध लड़े और जीते लेकिन किसी ने कभी भी राजनीति में सेना का प्रयोग नहीं किया। यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा देश और प्रदेश में मंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है ।सरसों का तेल 200 पार कर गया है सिलेंडर 1000 पार कर गया है और मोदी और जयराम की दो इंजन वाली गाड़ी फेल हो गई है ।उन्होंने कहा कि दो इंजन वाली गाड़ी हो गई फेल ,गैस महंगा ,महंगा तेल, अब जयराम तेरा खत्म है खेल । कौल सिंह ठाकुर ने कहा फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर दो नहीं दिला पाई जय राम सरकार जबकि भाजपा ने चुनावों के अपने मेनिफेस्टो में साफ कहा था भारतीय जनता पार्टी जीतने पर फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर 2 के तहत मुआवजा अदा करेगी लेकिन वह ऐसा करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता यह सब सच जान चुकी है इन चुनावों में जनता पार्टी जनता पार्टी को करारा जवाब देगी।