ब्लॉक आर एस पुरा की पंचायतों को दी गई कोविड-19 मैनेजमेंट किटस

आर एस पुरा (नरेश कुमार): कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाते हुए मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग ब्लॉक आर एस पुरा की तरफ से पंचायतों को कोविड मैनेजमेंट किटस वितरित की गई। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया गया। ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी अनुराधा ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला विकास परिषद सदस्य आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत तथा बीडीसी चेयरमैन तरसेम लाल शर्मा मुख्य तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लॉक आर एस पुरा की विभिन्न पंचायतों से पहुंचे हुए सरपंचों ने कोविड मैनेजमेंट किटस प्राप्त की। इस मौके पर जिला विकास परिषद सदस्य प्रोफेसर गारू राम भक्त ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा कोविड-19 मामलों को लेकर पंचायत स्तर पर लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं और हर एक पंचायत भवन में 5 बेड वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है और उसी के चलते आज पंचायत प्रतिनिधियों में कोविड मैनेजमेंट किटस दी गई है। ताकि अगर पंचायत में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है। तो उस व्यक्ति का पंचायत में ही इलाज किया जा सके और पंचायत स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि एक बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित किया जाएगा। ताकि अगर किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो मरीज को अस्पताल शिफ्ट करने के बजाय उसे पंचायत भवन में ही ऑक्सीजन मिल सके। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन तरसेम लाल शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे अस्पताल में ना जाना पड़े इसी मकसद से हर एक पंचायत भवन में केयर सेंटर बनाया गया है। ब्लॉक डिवेलपमेंट अधिकारी अनुराधा ठाकुर के अनुसार ब्लॉक के अधीन आती सभी पंचायतों में कोविड केयर सेंटर स्थापित हो चुके हैं और अब पंचायतों को कोविड मैनेजमेंट किटस दी गई हैं इसके अलावा जल्द ही हर एक पंचायत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दे दिया जाएगा। इस मौके पर सरपंच कैप्टन हंसराज,सरपंच फतेह चंद,सरपंच सपना देवी,सरपंच सूरज प्रकाश,सरपंच दर्शन चौधरी सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच व पंच मौजूद रहे।

सम्बंधित खबर