ब्लॉक कमाही देवी के एनपीएस कर्मियों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंक रोष जताया ।
- Som Raj
- Nov 25, 2021

तलवाडा, हाजीपुर,,नवंबर (अजय ठाकुर,सोम राज क्लोत्रा)ब्लॉक कमाही देवी के सभी एनपीएस कर्मियों ने सरकार के वादों की गठरी को जलाकर रोष प्रकट किया। इस समय जोगिंदर सिंह ने बताया कि एनपीएस कर्मियों से सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया इससे पंजाब के समूह एनपीएस कर्मचारी सरकार से खफा है सरकार ने यह वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर जल्दी ही पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी पर अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है अगर सरकार ने जल्दी ही पुरानी पेंशन बहाल ना की तो आने वाले इलेक्शन में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा इस अवसर पर ब्लॉक कन्वीनर चमन लाल , मीडिया कोऑर्डिनेटर रजिंदर, जोगिंदर सिंह , राजेश कुमार अजय भाटिया, सतपाल सिंह , रोहित शर्मा, सरवन कुमार, वैष्णव कुमार, चतर सिंह चौधरी मैडम बृजबाला , सुमन मैडम, इसके अलावा सभी एनपीएस कर्मचारी उपस्थित थे|