दूतावास के बाहर हमले से हम हैरान नहीं, पिछले कुछ हफ्ते से अलर्ट पर थे: इज़रायली राजदूत
- Deepak Singh
- Jan 31, 2021

भारत में इज़रायल के राजदूत रॉन मलका ने इज़रायली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट को लेकर कहा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है क्योंकि खुफिया इनपुट मिलने के बाद पिछले कुछ हफ्तों से सतर्कता बढ़ाई गई थी। उन्होंने इसे 'भयानक हमला' बताते हुए कहा, "(पश्चिम एशिया) क्षेत्र में विनाश चाहने वालों ने ये हमले किए...ये हमें...डरा नहीं सकते।"