
जम्मू झज्जरकोटली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वह लोहे की राड बेच तथा खरीद रहे थे। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग इलाके में अवैध रूप से लोहे की राड को बेचने का काम कर रहे है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से मौके पर छापा मारा गया। छापे के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लोहे की राड भी बरामद हुई। दोनों को थाने में ले जाया गया। उनकी पहचान फकीर चंद निवासी रामनगर तथा सगीर निवासी डंसाल के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।