केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बंद हवालातियों से तलाशी दौरान 2 मोबाईल फोन बरामद
- Sunny Kumar Kumar
- Apr 10, 2022

पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर हवालातियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
फिरोजपुर (राजीव कुमार/राकेश कपूर): फिरोजपुर की केन्द्रीय जेल में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी के दौरान हवालातियों से दो मोबाईल फोन बरामद किए है। इस संबंध में पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर हवालातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी देेते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान हरि सिंह सहायक सुपरिडैंट केन्द्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि बीते दिन उन्होंने केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में साथी कर्मचारियों के साथ तलाशी के दौरान ब्लाक नंबर 1 की बैरक नंबर 2 में बंद हवालाती रजिन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी फतेहपुर मनिया थाना लंबी जिला श्री मुक्तसर साहिब से 1 मोबाईल फोन मार्का सैमसंग (की-पैड) सहित बैटरी व सिम कार्ड बरामद किया है। इसी तरह दूसरे मामलें में सहायक सुपरिडैंट रिश्वपाल ने साथी कर्मचारियों के साथ बीते दिन जेल में पुरानी बैरक नंबर 7 की तलाशी दौरान हवालाती गुरजीत सिंह से 1 मोबाईल फोन मार्का सैमसंग (की-पैड) बिना सीम कार्ड बरामद किया है। मामलें की जांच कर रहे पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों के खिलाफ मामलें दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।