
कठुआ: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) द्वारा की जा रही लगातार पूछताछ के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज डोगरा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज डोगरा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित करार देते हुए मोदी सरकार का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया। श्री डोगरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने ईडी की पूछताछ को केंद्र की साजिश करार दिया। कहा कि सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की आवाज को ईडी द्वारा पूछताछ के बहाने दबाया जा रहा है। कांग्रेसियों ने राहुल गांधी संग होने का दावा करते हुए संघर्ष में साथ में रहने की बात कहीं। प्रदर्शनकारियों में पूर्व एमएलसी बलबीर सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दय भानु,प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव निर्दोश शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।