मृतक करण सिंह के परिजनों को दिया गया आर्थिक मदद का चेक
- Varinder Kumar
- Jun 22, 2022

आरएसपुरा: जिला सांबा के कोलपुर क्षेत्र में 2 जनवरी को पुल का हिस्सा गिरने से मारे गए ग्रीफ विभाग के कर्मचारी करण सिंह के परिजनों को आज रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से दिया गया एक लॉख रुपए मदद का चेक जिला विकास परिषद सदस्य आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत तथा सरपंच सुखदेव सिंह काला द्वारा दिया गया! जबकि इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्ण चौधरी तथा भाजपा महिला मोर्चा की उप प्रधान विजय कुमारी सहित गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे! इस अवसर पर डीडीसी सदस्य प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि आज से लगभग 5 माह पहले जिला सांबा के कोलपुर क्षेत्र में जारी पुल के निर्माण कार्य के दौरान पुल का हिस्सा गिर जाने से करण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी! किसी कारणवश रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली मदद में देरी हो रही थी लेकिन अब रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगभग एक लॉख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया है! उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की आगे भी हर संभव मदद की जाएगी! इस अवसर पर पंचायत के सरपंच सुखदेव सिंह काला ने कहा कि किसी कारणवश परिवार को आर्थिक मदद मिलने में देरी हो रही थी लेकिन सभी के प्रयासों के मृतक की धर्मपत्नी तृप्ता देवी को चेक दिया गया है और ग्रीफ विभाग की तरफ से भी परिजनों को आर्थिक मदद दी गई है और मकान बनाने के लिए भी की तरफ से सामग्री दी दे दी गई है! उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लेंटर डालने के लिए ग्रीफ विभाग को आगे आने की जरूरत है ताकि मकान का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। इस अवसर पर रमेश चौधरी, श्याम सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।