प्रॉपर्टी के लिए मां-बाप का गला रेता, प्रेमी के हाथ कांपे तो खुद किया हमला, गोद ली हुई बेटी की हैवानियत सुन पुलिस हैरान
- Deepak Singh
- Jul 06, 2022
कानपुर के बर्रा दो EWS में बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में दिल को दहला देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि हत्याकांड के दौरान प्रेमी के पसीने छूट गए। वह घबराकर पीछे हट गया, लेकिन बेटी ने मां-बाप की गर्दन रेतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रेमी से चापड़ छीनकर दोनों की गर्दन रेत डाली। इसके बाद भाई को भी फांसी पर लटकाने की तैयारी थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आज दोनों को जेल भेजा जाएगा। गोद ली हुई बेटी की हैवानियत सुन पुलिस हैरान DCP क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बर्रा दो EWS कॉलोनी निवासी मुन्ना लाल उत्तम (61) और उनकी पत्नी राजदेवी (55) हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बेटी कोमल ने पूछताछ में बताया कि इलाके में रहने वाले अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि कोमल ने रात में माता-पिता और भाई अनूप को नशीला जूस पिला दिया था। देर रात 12:54 बजे प्रेमी घर के भीतर दाखिल हुआ। दोनों ने आगे वाले कमरे में सो रहे पिता की गर्दन चापड़ से रेती। खून की धार और मुन्ना लाल को तड़पता देख रोहित बदहवास हो गया। इसके बाद कोमल ने उससे चापड़ छीन लिया और पिता की पूरी गर्दन रेत दी। इसके बाद मां को प्रेमी के साथ खींचकर आगे वाले कमरे में लाई और उनकी भी गर्दन काट डाली। जबकि रोहित के हाथ-पांव कांपने लगे थे। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। करीब सवा घंटे में डबल मर्डर करने के बाद रोहित करीब 2:15 बजे वहां से निकल गया। भाई को फांसी पर लटकाने की तैयारी थी पुलिस की पूछताछ में कोमल और रोहित ने बताया कि उन लोगों ने प्लान तैयार किया था कि मां और पिता की हत्या करेंगे। इसके बाद नशे में सो रहे भाई अनूप को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। इसके बाद पूरे कांड को इस तरह से दिखाया जाएगा कि भाई ने माता-पिता की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी है।