गृह विभाग की तरफ से एक आदेश जारी करके पुलिस विभाग में बड़े रेंक के अफसरों का तबादला किया है। उन्हें नई जगहों पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
- ekta chouhan
- Aug 03, 2022

डीजीपी, एडीजीपी, आईजी रेंक के अफसरों का तबादला
जम्मू
गृह विभाग की तरफ से एक आदेश जारी करके पुलिस विभाग में बड़े रेंक के अफसरों का तबादला किया है। उन्हें नई जगहों पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
आदेश के अनुसार बी श्रीनिवासन जोकि डीजीपी जेल विभाग तैनात थे। उनका तबादला करके कमांडेंट जरनल होम गार्ड, सिविल डिफेंस तथा एसडीआरएफ लगाया गया है। एडीजीपी एचके लोहिया को कमांडेंट जरनल होम गार्ड, सिविल डिफेंस तथा एसडीआरएफ से जेल विंग का मुखिया लगाया गया। करीब दास जोकि बतौर आईजी पीएचक्यू में तैनात थे। एडीजीपी बनने के बाद उन्हें कमिश्रर सिविल मिलट्री लाइजन लगाया गया है। आलोक कुमार को एडीजीपी बनने के बाद डायरेक्टर फायर एंड एमरजेंसी विभाग में लगाया गया। इसके अलावा आईजी भीम सैन अूटी जोकि पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। उनका तबादला करके आईजी पीएचक्यू लगाया गया है।