हरेक गांव में लगाये जायेंगे बुढ़ापा, विधवा और अंगहीनों के लिए पेंशन कैंप, बोले बिजली मंत्री
- hari verma
- Aug 05, 2022

करीब 8 लाख रूपये की लागत से बनने वाली माडर्न के साथ पार्क का किया शिलान्यास
जंडिआला गुरूर।स्टेट समाचार। सतिंदर अठवाल। हरप्रीत भुल्लर
गांव के लोगों को अब नही लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्ततरों के चक्कर ओर हर एक गांव में बूढापा,विधवा ओर अंगहीनो आदि के कैंप गांवो में ही लगाये जायेंगे,जहा सारे सरकारी अधिकारी मोजूद होंगे ओर मोके पर ही पैंशने लगा दी जायेगी। इस बात की जानकारी हरभजन सिंह इी.टी.ओ. बिजली मंत्री पंजाब ने आज जंडिआला गुरू हलके के गांव रसूलपूर कलां में लगाये कैंप का जायजा लेने के उपरंत किया।उन्होने कहा कि इन कैंपो का मुख्य मकसद लोगो को खजल खूआरी से बचाना है। उनको सारी सरकारी सहूलते उनके दूआर पर ही पहूंच करना है । इस कैंप में 200 से जयादा लोगो ने अपने पैंशन के फारम भरे ओर इस कैंप का फायदा लें। इस मोके पर बिजली मंत्री की तरफ से करीब 8 लाख की लागत से तैयार होने वाली माडरन सॕथ का भी शिलानयास किया।उन्होने बताया कि इस सॕथ के बनने से पास वाले गांवो को बढीआ माहोल मिलेगा ओर यहा पानी का भी प्रबंध किया जायेगा ।बिजली मंत्री ने रसूलपुर कलां गांव को 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इस पारक का भी शिलानयास किया। उन्होने बताया कि इस पारक के बनने से बच्चो,नोजवानो ओर को सैर करने ओर बैठने के लिये बढिया माहोल मिलेगा।इस मोके पर स: हरभजन सिंह की तरफ से गांव रसूलपुर कलां में पोदे भी लगाये गये।उन्होने लोगो को अपील कि की अगर वातावरण को सवॕछ वातावरण देना है तो हमे खूद को भी आगे आना पढेंग। उन्होंने कहा कि हर एक विअकती को अपने जीवन में दो पोदे जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल पोदे ही लगाने से नही बलकी उनकी अच्छी तरह से देख रेख भी की जाये।बिजली मंत्री ने बताया कि भगवंत सिंह मान की सरकार ने चूनावो के दोरान किये गये वादे पूरे करने शूरू खर दिये है।जिसकताजा मिसाल 1 जूलाई के बाद आने वाले बिजली के बिल जीरो में आयेगे ओर हर एक विअकती को 2 महीने के 600 यूनिट बिजली मूफत मिलेगी। इस मौके पर कैबनिट मंत्री हरभजन सिंह की धरम पत्नी श्रीमती सूहिंदर कौर ,बेटा हरशजीत सिंह , सनाख सिंह, मनप्रीत सिंह ,बलाक प्रधान राजपाल सिंह ,सर्कल इंचार्ज निजर सिंह,हरजिंदर सिंह, बढी गिनती में गांव वासियों के इलावा सी.डी.पी.ओ, सुपरवाईजर भी हाजिर थे।