पेलोसी की थाईवान यात्रा पर चीन की प्रतिक्रिया उचित और कानूनी....

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर अमेरिकी प्रतिनिधि सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की चीन के थाईवान की यात्रा पर चीन की अति प्रतिक्रिया के बारे में अमेरिकी अधिकारियों की टिप्पणी का खंडन किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अमेरिकी उकसावे पर चीन की दृढ़ प्रतिक्रिया उचित, वैध और न्यायोचित है और इसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से व्यापक समझ और समर्थन मिला है।

वांग वनपिन ने कहा कि तथ्य यह है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सदन की अध्यक्ष पेलोसी की चीन के थाईवान क्षेत्र की यात्रा का मकसद स्पष्ट है और एक नज़र में सही और गलत पूरी तरह स्पष्ट है। यह अमेरिकी पक्ष हे जो ‘एक चीन’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उल्लंघन कर रहा है और चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को कमजोर कर रहा है।

ऐसा नहीं है कि चीन ने अपनी प्रतिबद्धताओं को तोड़ा है और अमेरिका की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को कमजोर किया है। वह अमेरिकी नेता थे जो ‘ थाईवान स्वतंत्रता’ की अलगाववादी कार्यवाहियों का समर्थन करने के लिए थाईवान गए। यदि अमेरिका समस्या का समाधान करना चाहता है, तो केवल एक ही रास्ता है कि वह तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्ति और एक-चीन सिद्धांत पर लौटे।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

सम्बंधित खबर